Christmas Outfit Ideas 2023 : क्रिसमस का फेस्टिवल आते हैं अधिकतर लोग हॉलिडे मूड में चले जाते हैं। क्रिसमस फेस्टिवल में स्कूल और ऑफिस का लॉन्ग वीकेंड शुरू हो जाता है। कई ऑफिस में क्रिसमस पार्टी भी ओर्गनाइज़ की जाती हैं और एम्प्लाइज के लिए तमाम तरह की एक्टिविटी भी रखी जाती हैं। साथ ही क्रिसमस पार्टी में ऑउटफिट थीम भी रखी जाती है।
ऑफिस के स्ट्रेस और काम से छुट्टी लेने के लिए क्रिसमस का सीजन बहुत शानदार होता है इसलिए इस सीजन को अच्छे से एन्जॉय करें। साथ ही इस क्रिसमस सीक्रेट सेंटा की जगह आप अपने लुक के ज़रिए लोगों को सरप्राइज कर दें। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ christmas party outfit ideas के बारे में....
1. रेड ब्लेजर : ऑफिस के अनुसार यह ऑउटफिट बहुत शानदार है। आप इस तरह का रेड ब्लेजर और रेड ट्राउज़र के साथ वाइट शर्ट या सिल्क के टॉप को स्टाइल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ब्लैक टॉप के साथ भी इस ऑउटफिट को वियर कर सकते हैं।
2. प्लीटेड स्कर्ट : ऑफिस पार्टी के अनुसार यह ड्रेस भी बहुत एलिगेंट और स्टाइलिश है। यह कलर भी पार्टी के अनुसार बहुत बोल्ड और ब्राइट है। आप प्लीटेड स्कर्ट के साथ बूट पहन सकते हैं जो आपको बहुत क्लासिक लुक देगा। साथ ही हाई नैक इनर भी इस लुक के अनुसार बहुत अच्छी लगेगी।
3. सैटन रेड टॉप : Satin Top पार्टी के अनुसार बहुत खास लगते हैं और आपको एक क्लासी लुक भी देते हैं। इस तरह का टॉप आपके लुक को बहुत स्पेशल बनाएगा और आपकी पर्सनालिटी बोल्ड लगेगी। आप इस टॉप के साथ वाइट या शाइनी पेंट भी पहन सकते हैं। साथ ही आप स्कर्ट के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।
4. शिमर ट्राउज़र : आज के ट्रेंड में शिमर ड्रेस और फैब्रिक काफी प्रचलित है। इस तरह के ट्राउज़र भी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप इस ट्राउज़र को किसी भी कॉटन शर्ट या वूलन के साथ स्टाइल कर सकते हैं। साथ ही ये ट्राउज़र ब्लेजर के साथ भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। आप ऑफ शोल्डर या वन साइड शोल्डर टॉप के साथ भी इस ट्राउज़र को वियर कर सकते हैं।
5. बेज कलर ऑउटफिट : इस तरह के ऑउटफिट बहुत एलिगेंट और क्लासी लगते हैं। साथ ही ये ऑउटफिट आपको काफी रिच लुक देते हैं और बिना एफ्फोर्ट्स के आप बहुत सुंदर लगते हैं। इस क्रिसमस पर आप भी इस तरह के ऑउटफिट को स्टाइल कर सकते हैं। इस लुक को खास बनाने के लिए पर्ल ज्वेलरी वियर करें या प्लैटिनम की ज्वेलरी भी इस ऑउटफिट के साथ बहुत सुंदर लगेगी।
ALSO READ: Christmas Decorations Ideas: बिना क्रिसमस ट्री के अपने घर को ऐसे सजाएं